मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत रूलही गांव में दरवाजे के सामने शराब बिक्री का विरोध करने पर शिवयोगी दास को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. हमलवारों ने उसके सिर फोड़ने के साथ दांत भी तोड़ दिये.
Advertisement
शराब बिक्री का विरोध करने पर सिर फोड़ा
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत रूलही गांव में दरवाजे के सामने शराब बिक्री का विरोध करने पर शिवयोगी दास को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. हमलवारों ने उसके सिर फोड़ने के साथ दांत भी तोड़ दिये. बचाने गयी उसकी पत्नी फूलमती देवी व पुत्री रंजु कुमारी के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का […]
बचाने गयी उसकी पत्नी फूलमती देवी व पुत्री रंजु कुमारी के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर शिवयोगी दास ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे के सामने गैरमजरूआ जमीन पर वीरा दास शराब भठ्ठी चला रहा था.
वहां पियक्करों की जमघट लगी रहती है.उसके कारण महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल है.शनिवार को भतीजा रामेश्वर दास का छेका भी आने वाला था.
उनलोगों से शराब भठ्ठी हटाने के लिए कहा गया तो वीरा दास, लक्ष्मण दास, मंटू कुमार, विशाल दास, वीरेंद्र दास, जामुन दास, गुड्डु दास व हरेंद्र दास हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली देने लगा. विरोध करने पर लोहे के रॉड से मार घायल कर दिया. उसने नकद व आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement