रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी पनटोका पोस्ट के जवानों ने गुरुवार की दोपहर शहर के स्टेशन रोड में छापेमारी कर ढार्इ किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के चरस की खेप ट्रेन द्वारा ले जाने की योजना है.
इसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन के समीप सघन जांच की गयी. इस दौरान एक व्यक्ति के झोला से ढाई किलोग्राम चरस बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया. वहीं श्री कुमार ने बताया कि जब्त चरस की अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये आंकी गयी है. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भेलाही पंचायत के मुसहरवा निवासी नंदलाल भगत के रूप में की गयी है. वहीं अग्रतर कार्रवाई के लिए जब्त चरस व गिरफ्तार तस्कर को रक्सौल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.