18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों पर छापेमारी पांच संदिग्ध दवा मिली

मोतिहारी : औषधी निरीक्षकों की टीम ने तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रहा. मीना बाजार मेन रोड स्थित गुप्ता स्टोर में छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पांच संदिग्ध दवायें मिली. जिनका सैंपल ले लिया गया है, जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं 62 दवाओं में आधे दवाओं की क्रय पंजी दिखाया है, ड्रग […]

मोतिहारी : औषधी निरीक्षकों की टीम ने तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रहा. मीना बाजार मेन रोड स्थित गुप्ता स्टोर में छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पांच संदिग्ध दवायें मिली.

जिनका सैंपल ले लिया गया है, जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं 62 दवाओं में आधे दवाओं की क्रय पंजी दिखाया है, ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार के अनुसार जिन संदिग्ध दवाओं का सैंपल लिया गया है उनमें फेनारगन सिरप, बैट्रियन डी एस, क्रॉसिन टबलेट, डीइसी एक अन्य दवायें शामिल है.

उन्होंने बताया कि 62 दवाओं में आधे दवाओं की क्रय रसीद दिखायी है. आधे का रसीद नही दिखाया है. यदि नहीं दिखाते है तो उन दवाओं को सीज कर लिया जायेगा. जिसकी कीमत लगभग एक लाख होगी. इस छापेमारी में अनुज्ञापन पदाधिकारी के के शर्मा, सुमित कुमार एवं विजय कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें