मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत रघुनाथपुर भलुआ गांव के लक्ष्मण सहनी पर सोमवार की रात कातिलाना हमला किया गया. हमलावारों ने रास्ते में घेर कर उससे 20 हजार की रंगदारी मांगी. उसने रंगदारी देने से इनकार किया तो हत्या की नीयत से गोली चलायी. संयोग रहा कि गोली कीच कर गयी, उसके बाद हमलावारों ने […]
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत रघुनाथपुर भलुआ गांव के लक्ष्मण सहनी पर सोमवार की रात कातिलाना हमला किया गया. हमलावारों ने रास्ते में घेर कर उससे 20 हजार की रंगदारी मांगी.
उसने रंगदारी देने से इनकार किया तो हत्या की नीयत से गोली चलायी. संयोग रहा कि गोली कीच कर गयी, उसके बाद हमलावारों ने हॉकी स्टिक व नलकटुआ के बट से मार उसे अधमरू कर दिया. उसके पॉकेट से आठ हजार नकद व मोबाइल छीन लिया.
हल्ला सुन कर ग्रामीण लक्ष्मण को बचाने दौड़े, जिसके बाद हमलवार नकद व मोबाइल लेकर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की रात 10:30 बजे बलुआ चौक स्थित पान की दुकान बंद कर अपने घर रघुनाथपुर भलुआ जा रहा था.
ग्रामीण हीरा सहनी के दरवाजे पर पहुंचते ही घात लगाये बैठे विपिन कुमार, दीपक कुमार, जयलाल सहनी व हीरा सहनी ने घेर लिया. जयलाल ने 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इनकार करने पर हत्या की नीयत से नलकटुआ से गोली चला दी.
गोली कीच करने पर सभी ने मिलकर हॉकी स्टिक व बंदूक की बट से मार गंभीर रूप से घायल कर नकद व मोबाइल छीन लिया. पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.