मोतिहारी : शहर में आवारा पशुओं के विचलन पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद ने फिर एक टीम का गठन किया है. एक महीना के अंदर यह दूसरी टीम गठित की गयी है. इस टीम में चतर्थवर्गीय कर्मचारी रामबाबू प्रसाद के साथ सफाईकर्मी सावन राम, मनोहर राम, विकास मली, विनोद राम, विनोद मली व श्रवण राम को रखा गया है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार विजयेंद्र ने टीम में शामिल सदस्यों को सख्त हिदायत दिया है कि शहर में आवारा पशुओं के विचलन पर रोक नहीं लगा तो कार्रवाई की जायेगी. यहां बताते चले कि शहर में आवारा पशुओं के आतंक से शहरवासी काफी भयभित है.