मोतिहारी : आइपीभी का टीका बच्चे को पोलियो वैक्सीन के तीसरे खुराक के रूप में दी जायेगी. इससे बच्चों को पोलियो से डबल सुरक्षा मिलेगी. उक्त बातें डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल स्थित शहरी टीकाकरण केंद्र पर आइपीभी नियमित टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही.
इस दौरान अस्पताल निरीक्षण के क्रम में रोगियों व परिजनों के बैठने के लिए सही व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया .
मौके पर सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने कहा कि आज से पूरे जिले में ओपीभी के तृतीय खुराक के साथ बच्चों की पाेलियो से डबल सुरक्षा के लिये आइपीभी का एक टीका दिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है.
मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ रवि शंकर, डीएस डाॅ मनोज कुमार गुप्ता, डाॅ नेसार अहमद,डाॅ शुभान अली, रोअेरियन देव प्रिय मुखर्जी, अहिमत अचल, अस्पताल प्रबंधक विजय झा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव,भारत भूषण, आदि थे .
घोड़ासहन . स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को यूनिसेफ के सहयोग से इनएक्टिवटेड पोलियो वायरस वैक्सिन का विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद ब्रह्मदेव साह कि उपस्थिति में एएनएम अनिता गुप्ता द्वारा बच्चों को टीका देकर किया गया.
अवसर पर डाॅ रामनरेश प्रसाद ने टीके के बारे में बताया कि यह टीका बच्चों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाता है और उसे पोलियो वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है़ मौके पर पूर्व मुखिया बिरेंद्र कुशवाहा, भुनेश कुमार सिंह, राजकपुर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, संजय कुमार, दीलिप सिह, सुमित कुमार, केशव कुमार, रामाकांत पासवान, मदन राम समेत सभी स्वास्थकर्मी उपस्थित थे.
कल्याणपुर. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बीडीओ सरोज कुमार के द्वारा आइपीभी टीकाकरण का आरंभ किया गया़ बीडीओ ने बताया कि यह टीका पोलियों के तीसरे चक्र के साथ दी जायेगी, जिससे बच्चों में पोलियों का खतरा समाप्त हो जायेगा़ इससे बच्चों को दोहरी सुरक्षा मिलेगी़ उक्त टीका सभी आंगनबाडी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दी जायेगी़ मौके पर डाॅ एम क्यू अली, डाॅ विजय कुमार, माधुरी ओझा, विनय कुमार, उमेश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे़
फेनहारा . पल्स पोलियो डबल सुरक्षा के मद्देनजर दिये जानेवाले आइपीभी टीका कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ भरत भूषण ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की़ डाॅ हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही नियमित टीकाकरण में आइपीभी टीका को जोड़ा गया है़ मौके पर बीसीएम अनिल कुमार मंडल, डा नागेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर शर्मा, रंभा कुमारी, लालमणि, करूणा देवी आदि उपस्थित थे़