मोतिहारी : पुलिस फायरिंग रेंज से लगातार निकल रही गोलियों से दो लोग गुरुवार को घायल हो गये़ घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया़ जहां ऑपरेशन के बाद दोनों की गोलियां निकाली गयी़ चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया़
Advertisement
किसान व छात्र हुए घायल
मोतिहारी : पुलिस फायरिंग रेंज से लगातार निकल रही गोलियों से दो लोग गुरुवार को घायल हो गये़ घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया़ जहां ऑपरेशन के बाद दोनों की गोलियां निकाली गयी़ चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया़ घायलों में एक 14 वर्षीय बालक गुड्डू कुमार तथा सुरेंद्र […]
घायलों में एक 14 वर्षीय बालक गुड्डू कुमार तथा सुरेंद्र कुमार नाम बताया जाता है़
जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर स्थित बालगंगा में 14 वर्षीय बालक गुड्डू कुमार पिता गणेश यादव अपने कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से जा रहा था़ तभी 11-11.30 बजे फायरिंग रेंज से निकली गोली से गुड्डू के बायें पैर में लग गयी़ वह घायल होकर वहीं गिर गया़ यह घटना नटवा इनार के पास घटित हुई़ लड़के को घायल देख स्थानीय लोगों ने हल्ला किया और बच्चे को उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया़ जहां ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया़
वहीं घटना के तीन घंटे बाद एक और मजदूर घायल हो गया़ घायल व्यक्ति का नाम नवल कुमार उर्फ सुरेंद्र महतो 35 वर्ष बताया जाता है़ उसके दाये जांघ में पीछे से गोली लगी है़ वह रितेश तिवारी नामक व्यक्ति के घर में मजदूरी कर रहा था़ जहां डाॅ सौरभ कुमार के द्वारा इन दोनों व्यक्तियों का सफल ऑपरेशन कर गोली निकाला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement