मोतिहारी/ चिरैया : जिले के चिरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिना बीपीएल स्कोर और लाभुक का तस्वीर लगाये बिना इंदिरा आवास का आवंटन कर दिया गया है़ यही नहीं योजना अभिलेख में नाम दर्ज किये बगैर भी आवास का आवंटन किया गया है़ यह मामला विभागीय स्तर पर भी सुर्खियों में है़ मिली जानकारी […]
मोतिहारी/ चिरैया : जिले के चिरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिना बीपीएल स्कोर और लाभुक का तस्वीर लगाये बिना इंदिरा आवास का आवंटन कर दिया गया है़ यही नहीं योजना अभिलेख में नाम दर्ज किये बगैर भी आवास का आवंटन किया गया है़ यह मामला विभागीय स्तर पर भी सुर्खियों में है़
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के महुआवा पश्चिमी में वर्ष 2031-14 में योजना संख्या-2 शोभा देवी पति मृगेंद्र, ग्राम बुढनर में योजना संख्या 03 उमरावती देवी पति मुन्ना पासवान, महुआवा में वर्ष 14-15 में योजना संख्या में योजना 02 शारदा देवी पति जयलाल महतो आदि को बगैर बीपीएल स्कोर का उल्लेख किया बिना आवास का आवंटन किया गया है़
वर्ष 2013-14 में बहुआरा के सावित्री देवी पति अशोक पासवान को आवास दिया गया है़ लेकिन योजना संख्या अंकित नहीं है़ फिर 2014-15 में योजना संख्या 9/14-15 के माध्यम से संजू देवी पति अशोक पासवान बहुआरा को आवास दिया गया है़ दोनों के गवाह एक ही व्यक्ति नेक मोहमद है़ इसी तरह महुआवा में बबीता देवी पति सुरेंद्र पासवान, लालमुनि देवी पति सुभाष पासवान सहित करीब आधे दर्जन लोगों को आवास स्वीकृति दी गयी है़
परंतु योजना अभिलेख में योजना संख्या अंकित नहीं है़ यही नहीं सीता देवी पति गणेश पासवान योजना संख्या 1/13-14 उमरावती देवी पति मुन्ना पासवान, रेखा देवी पति गरीब राम आदि को आवास आवंटित किया गया, परंतु किसी भी लाभुक का फोटो अभिलेख में संलग्न नहीं किया गया है़ जानकार बताते है कि इस तरह के कई मामले है़ कुछ मामलों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है़