13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख श्रद्धालुओं ने गंडक में किया स्नान

गोविंदगंज : गंगा स्नात के मौके पर सदा नीरा नारायणी नदी के पावन तट पर बुधवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में डुबकी लगायी़ पूर्णिमा तिथि में स्नान करने के आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए मंगलवार की रात्रि से ही गंडक तटवर्ती के विभिन्न घाटों पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने […]

गोविंदगंज : गंगा स्नात के मौके पर सदा नीरा नारायणी नदी के पावन तट पर बुधवार को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में डुबकी लगायी़

पूर्णिमा तिथि में स्नान करने के आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए मंगलवार की रात्रि से ही गंडक तटवर्ती के विभिन्न घाटों पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी़ गंडक नदी के गोविंदगंज, संग्रामपुर, पुछरिया, मल्लाह टोली, सरेआ, पिपरा, मननपुर, लोकनाथपुर, बड़हरवा, मलाही, नगदाहां, भरवलिया आदि घाटों पर लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर दान किया़ कई महिला छठ व्रतियों ने नहीं किनारे ईख का घेरा बनाकर दीप प्रज्जवलित कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तिभाव व्यक्त किया़

मेले में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए एसडीओ विजय कुमार पांडेय व डीएसपी के निर्देश पर गोविंदगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा चंपारण तटबंध व नदी के किनारे पेट्रोलिंग कराने व स्नानघाट पर महिला पुलिस बल की तैनाती के साथ चाक-चौबंध व्यवस्था थी़
अंचलाधिकारी रघुनाथ तिवारी ने गोविंदगंज पशु मेले में तैनात कर्मचारियों व कार्यालय कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य की राशि की दिशा में राजस्व वसूली तेज करने का निर्देश दिया़ नदी में स्नान के बाद वापसी के क्रम में श्रद्धालुओं को मेले में सजी फर्निचर, मिट्टी के बरतन, बागवानी की दुकानों में खरीदारी करते देखा गया़ बच्चों को मेले में लगाये गये मनोरंजन के विभिन्न साधनों से मनोरंजन का लुफ्त उठाते देखा गया़
वहीं बाहर से आये व्यापारियों द्वारा मवेशियों की खरीदारी करते देखा गया़
पीपराकोठी . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को विभिन्न नदियों के तट स्थलों पर डुबकी लगा कर कार्तिक स्नान किया. इस अवसर पर सोनपुर हाजी पुर एवं अन्य दूर दराज के तीर्थ स्थलों पर गंगा स्नान करने जाने वाले यात्रियों को सोमवार से ही प्रस्थान करते देखे गये. वहीं डुमरिया घाट, चकिया, अड़ौलिया, सिताकुंड, मोतिहारी, कुड़वा क्षतर घाटों पर मंगल वार व बुधवार को सुबह निजी वाहनों से गंगा स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों का तांता लगा रहा.
पताही . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बागमती नदी के संगम घाट खोड़ीपाकड़ एवं देवापुर में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया़ मौके पर घाटों पर मेला का आयोजन किया गया था़ पचपकड़ी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार, ग्रामीण रामू सिंह, रामबाबू सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, रामनरेश सिंह, वेदानंद झा आदि सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे़
मधुबन . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के नदी व जलाशयों में स्नान कर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर बूढी गंडक व बागमती की उपधारा रतिया नदी के किनारे अहले सुबह से ही भीड़ जमी रही.
केसरिया . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सत्तरघाट गंडक नदी में बुधवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया़ गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं ने धवलपीठ, ढेकहां, बौद्ध स्तूप व केशरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की़ मंगलवार की रात्रि करीब दो बजे से ही स्नान का दौड़ शुरू हो गया़ सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी़
स्थानीय विधायक डाॅ राजेश कुमार, सीओ नरेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहमद हातिम खां, बच्चू लाल यादव, जयंत कुमार, मंजय कुमार ने ढेकहां सत्तरघाट स्थित स्नान घाटों का निरीक्षण किया़ वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे थे़
संग्रामपुर . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. बुधवार को तड़के गंगा स्नान की पुण्य के लिये मंगलवार की संध्या से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु जाने लगे थे. बुधवार की अहले सुबह से ही नारायणी नदी के संग्रामपुर बिनटोली, पुच्छहरिया, भवानीपुर, डुमरिया आदि घाटों पर हजारों की संख्या में डुबकी लगा कर गंगा स्नान किया. साथ ही दान-पुण्य कर भी भिक्षुओं से आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किये. उक्त अवसर पर क्षेत्र में लगने वाले मेले में खूब भीड़ रही. ऐसे में संग्रामपुर भवानीपुर बाजार बड़े मेले का रूप ले लिया था, लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें