मोतिहारी : शहर में सड़क का अतिक्रमण करनेवालों की अब खैर नहीं है़ प्रशासन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दिया है़
इस अभियान में बुधवार को शहर के मीना बाजार-छतौनी पथ से अवैध अतिक्रमण खाली कराया गया़ अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का कमान स्वयं पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा संभाल रहे थे़ एसपी ने अपने देखरेख में मुख्यपथ से अतिक्रमण हटा सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया़ इस दौरान दर्जनों दुकानों के आगे सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराया गया़ पुलिस कप्तान ने इन दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी़
कहा कि इसके बाद अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई होगी़ एसपी ने अंचलाधिकारी को भी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी़ कहा कि सड़क का डिमाकेशन शीघ्र करने का कार्य पूरा करें. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में नप की जेसीबी एवं तमाम मशीनरी लगी रही़ मौके पर सदर सीओ, नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे़