12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षिकाओं पर प्राथमिकी

मोतिहारी : निगरानी की जांच में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल दो शिक्षिका पकड़ी गयी. उनके विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एक शिक्षिका उच्च विद्यालय व दूसरी माध्यमिक विद्यालय की है. दोनों शिक्षिकाओं पर निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी […]

मोतिहारी : निगरानी की जांच में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल दो शिक्षिका पकड़ी गयी. उनके विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एक शिक्षिका उच्च विद्यालय व दूसरी माध्यमिक विद्यालय की है. दोनों शिक्षिकाओं पर निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इधर निगरानी के इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि शिक्षिका कृति कुमारी चिरैया महादेव साह उच्च विद्यालय व कुमारी अरूणा तुरकौलिया उच्च विद्यालय में कार्यरत थी. दोनों शिक्षिकाओं की बहाली जिला परिषद नियोजन इकाई से हुई थी. जांच में दोनों शिक्षिकाओं के बीएड का प्रमाण पत्र इंडियन इन्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी हिसार के है.

जांच में पाया गया है कि उक्त नाम की कोई संस्था नहीं है. बीएड के फर्जी प्रमाण पत्र की जांच में पुष्टि होने पर दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद भी दोनों शिक्षिकाओं ने अपना त्याग पत्र नहीं दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें