मोतिहारी : मतदाता सूची वार्डवार विखंडन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ होने के साथ अब गांव-पंचायत स्तर पर पंचायत चुनाव की सरगरमी जोर पकड़ने लगी है़ मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच आदि पद के लिए लोग अपने को प्रत्याशी घोषित करने लगे है़
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी बीडीओ को प्रपत्र के साथ विधान सभा चुनाव का मतदाता सूची भेज दी गयी है़ मतदाता सूची से वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कार्य 23 नवंबर तक चलेगा़ इसमें किसी का नया नाम नहीं जोड़ा जायेगा़ चुनाव की तैयारी को ले मंगलवार को पटना में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी गयी है़