19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाटक नहीं खोलने पर गेटमैन को पीटा

मोतिहारी : सेमरा-सुगौली रेलवे स्टेशन के बीच फाटक संख्या 70 सी पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन बच्चन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया है़ घटना 22 नवंबर की संध्या छह बजे की बतायी जाती है़ मालगाड़ी के आने की सूचना पर गेटमैन बच्चन ने रेल फाटक बंद कर दिया़ इसी दौरान गुमटी पर फंसे […]

मोतिहारी : सेमरा-सुगौली रेलवे स्टेशन के बीच फाटक संख्या 70 सी पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन बच्चन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया है़ घटना 22 नवंबर की संध्या छह बजे की बतायी जाती है़

मालगाड़ी के आने की सूचना पर गेटमैन बच्चन ने रेल फाटक बंद कर दिया़ इसी दौरान गुमटी पर फंसे ट्रैक्टर के चालक सहित अन्य ने फाटक नहीं खोलने पर मारपीट कर घायल कर दिया़ मामले में पिपराकोठी के पंडितपुर निवासी गेटमैन बच्चन ने बापूधाम मोतिहारी थाने में आवेदन दिया है,

जिसमें ट्रैक्टर का नंबर बीआर 9147 बताते हुए चालक सुखदेव साह एवं उनके साथी बुची साह सहित छह अन्य लोगों को नामजद किया है़ उक्त सभी पर बंद टक खोलने के लिए दबाव बनाने एवं नहीं खोलने पर लोहा के राड एवं चाकू से प्रहार करने का आरोप लगाया है़

जीआरपी थानाध्यक्ष सरयुग राम ने बताया कि मामले में संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है़ जिसके जांच की जिम्मेवारी एएसआइ राजकुमारी देवी को सौंपी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें