मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों को अब लजीज व्यंजन का स्वाद चखने को मिलेगा. ए ग्रेड दर्जा प्राप्त इस स्टेशन पर भी अब हाईटेक स्टेशनों की तहर फूड प्लाजा का निर्माण होगा. इसको लेकर रेलवे प्रशासन से स्वीकृति मिल गयी है. रविवार को रेलवे मंडल समस्तीपुर से आये अधिकारियों की टीम ने स्टेशन पर प्रस्तावित फूड प्लाजा के निर्माण स्थल का जायजा लिया.
टीम में आये मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक एन पी के वर्मा के नेतृत्व में आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने भी स्थल निरीक्षण किया. इसके लिए चयनित स्टेशन के प्लेटफार्फॅर्म संख्या एक पर अवस्थित विश्रमालय से सटे जगह का चयन किया गया. जहां चल रहे सुधा डेयरी काउंटर एवं खानपान स्टॉल को दूसरे जगह सिफ्ट करते हुए जगह खाली कर फूड प्लाजा के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया.
वही स्टॉल शिफिंटग के लिए भी अधिकारियों की टीम ने प्लेटफॉर्म पर अन्यत्र जगह को देखा गया. इस दौरान दो स्टॉल के लिए दो जगह का चयन किया गया, सिनियर डीसीएम ने दोनों जगह में किसी एक का चयन करते हुए स्टॉल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
इस दौरान अधिकारियों की टीम ने स्टेशन की साफ-सफाई एवं बाहरी परिसर का भी निरीक्षण कर जायजा लिया. बुकिंग काउंट पर यात्रियों की सुविधा एवं टिकट चेकिंग अभियान की जानकारी ली. स्टेशन पर पदस्थापित टिकट जांच परीक्षक की संख्या के मुताबिक कार्य पर असंतोष जताते हुए टिकट परीक्षकों को ईमानदारी पूर्वक डयूटी करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसीआई बबन सिंह, स्टेशन अधीक्षक आर के त्रिपाठी, सीएस आदि थे.