मोतिहारी : नगर पुलिस ने सदर अस्पताल चौक पर एम्बुलेंस घेर चालक सहित तीन लोगों को घायल करने वाले बदमाश सुकट पासवान को गिरफ्तार कर लिया. वह अस्पताल चौक का रहने वाला है. दारोगा भोला प्रसाद ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम अस्पताल चौक के पास छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी शम्स तबरेज, रिंकु कुमार, गोलू कुमार, विक्की कुमार व संजु कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर इसी घटना से जुड़े हरसिद्धि के झडवा गांव के विवाद में घायल युवक शहनवाज खां के मामा लल्लु खांन ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर मुन्ना मीर, झुन्ना मीर, मन्नी मीर, सन्नी मीर, गोलू मीर, मोनू मीर, सलाउद्दीन मीर, रेयाजुद्दीन मीर, नसरूल्लाह मीर, पिंकु मीर के अलावे चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि भगीना शहनवाज के साथ बाइक नंबर बीआर22आर/6566 से मोतिहारी आ रहा था. इस दौरान हरसिद्धि झडवा गांव में उक्त आरोपियों ने अपने दरवाजे पर घेर लिया. गाली गलौज व मारपीट करने लगे. शहनवाज ने विरोध किया तो उसे बाइक से खींच एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पिस्टल भीडा 25 हजार नकद छीन लिया.
जमीन रजिस्ट्री के लिए सादा कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा रहे थे. उसने हस्ताक्षर करने से इंकार किया तो हत्या की नीयत से गोली चला दी. गोली सिर के बगल से होकर गुजर गयी.
उसके बाद पांच लाख की रंगदारी मांगते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया. उनलोगों ने बाइक भी छीन ली. किसी तरह जान बचा हमलोग वहां से निकल एम्बुलेंस से इलाज कराने अस्पताल आ रहे थे. अस्पताल चौक पर उनके शार्गिदों ने एम्बुलेंस पर हमला कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन को हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा. यहां बताते चले कि घायल शहरवाज संग्रामपुर के दरियापुर गांव का रहने वाला है.