25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस घेर हॉकी स्टीक व डंडे से हमला

मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक पर हरवे-हथियार से लैश बदमाशों ने जमकर तांडव किया. संग्रामपुर से घायल युवक को अस्पताल लेकर आ रहे एंबुलेंस को घेर लिया, उसके बाद चालक सहित घायल युवक व उसके परिजनों पर कातिलाना हमला कर दिया. घटना शनिवार करीब 11:30 बजे के आसपास की है. हमलावर 40-50 की संख्या में […]

मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक पर हरवे-हथियार से लैश बदमाशों ने जमकर तांडव किया. संग्रामपुर से घायल युवक को अस्पताल लेकर आ रहे एंबुलेंस को घेर लिया, उसके बाद चालक सहित घायल युवक व उसके परिजनों पर कातिलाना हमला कर दिया.

घटना शनिवार करीब 11:30 बजे के आसपास की है. हमलावर 40-50 की संख्या में थे. उनके हाथों में हॉकी स्टिक, डंडा व चाकू था. उनके आक्रामक तेवर से लग रहा था कि मरने व मारने पर उतारू है. बलुआ से मीना बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब 20 मिनट तक तांडव होता रहा. इसके कारण भगदड़ व सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

घटना को अंजाम देकर जब सभी बदमाश भाग गये, उसके बाद एंबुलेंस चालक व उसके परिजनों ने पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल के पीछे स्थित एक हमलावर के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की. दरवाजे पर लगे ऑटोरिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा धर्मजीत महतो, जमादार भरत राय व दशरथ यादव ने दलबल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. उसके बाद घायल एंबुलेंस चालक शहर के बनियापट्टी मुहल्ला निवासी जीसान अहमद सहित संग्रामपुर दरियापुर के सहनवाज खान व उसके मामा नेक महम्मद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सहनाज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना को लेकर जीसान अहमद के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने अगरवा मुहल्ला के शम्स तबरेज के अलावे रिंकु कुमार, गोलू कुमार, विक्की कुमार, संजु कुमार, सुकल पासवान सहित 40-50 अज्ञात को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल से एक आरोपित की अपाची बाइक नंबर बीआर05एफ/1476 को जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें