18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर गुंडागर्दी से मची भगदड़

मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक पर एम्बुलेंस को घेर उसपर सवार लोगों पर हमलावरों ने लाठी, डंडा व हॉकी स्टिक से हमला किये तो ऐसा लगा कि उनको न तो कानून का डर था नहीं पुलिस का भय. उनके टारगेट पर एंबुलेंस सवार लोग थे. जिसे एम्बुलेंस से खींच बेरहमी से पीट रहे थे. अस्पताल […]

मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक पर एम्बुलेंस को घेर उसपर सवार लोगों पर हमलावरों ने लाठी, डंडा व हॉकी स्टिक से हमला किये तो ऐसा लगा कि उनको न तो कानून का डर था नहीं पुलिस का भय. उनके टारगेट पर एंबुलेंस सवार लोग थे. जिसे एम्बुलेंस से खींच बेरहमी से पीट रहे थे.

अस्पताल के सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गयी. देखते ही देखते हालात काफी बिगड़ गयी. अस्पताल चौक के दुकानदार से लेकर राहगीर सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देख रहेथे.

करीब 20 मिनट तक तांडव होता रहा, लेकिन कदमों की दूरी पर नगर थाना से एक भी पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. बदमाशों ने एम्बुलेंस चालक जीसान अहदम व उसपर सवार घायल युवक शहनवाज व उसके मामा नेक महम्मद को पीट घायल दिया, उसके बाद आराम से भाग निकले.
इस कारनामे की चर्चा हो ही रही थी कि एंबुलेंस चालक के परिजन हाथ में लाठी, डंडा व रड लेकर हमलावारों की खोज में पहुंच गये. उनलोगों ने भी करीब आधा घंटा तक अस्पताल परिसर से लेकर आरोपी गोलू के घर तक उत्पात मचाया. उस समय तक नगर पुलिस पहुंच चुकी थी. उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन उनलोगों ने पुलिस की एक न सुनी. काफी समझाने-बुझाने पर शांत हुए.
अपहरण का लगा रहे आरोप : इधर, एंबुलेंस पर सवार होकर इलाज कराने सदर अस्पताल आ रहे संग्रामपुर दरियापुर के शहनवाज के मामा नेक महम्मद ने अपहरण का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस बयान देकर बताया है कि पहले तो हरसिद्धि के झडवा गांव में मुन्ना डॉक्टर व उसके पुत्रों ने मिल मारपीट कर उसको कमरे में बंद कर दिया. वहा से मुक्त करा लाया जा रहा था तो अस्पताल चौक पर हमला कर उसको अगवा कर लिया गया. तीन बजे उसको बदमाशों ने मुक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें