बनकटवा : भारत-नेपाल सीमायी क्षेत्र में बनकटवा और घोडासहन प्रखंडों को जोडने वाली अरूणा नदी के पावन तट पर बीजबनी-जगीरहा-घोडासहन छठ घाट की धूम रही. जगीरहा चौक से छठ घाट तक लगाया गया विशाल पंडाल और दोनों ओर लगे भव्य तोरण द्वार आकर्षण के केन्द्र रहे. मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को हजारों छठ व्रतियों […]
बनकटवा : भारत-नेपाल सीमायी क्षेत्र में बनकटवा और घोडासहन प्रखंडों को जोडने वाली अरूणा नदी के पावन तट पर बीजबनी-जगीरहा-घोडासहन छठ घाट की धूम रही. जगीरहा चौक से छठ घाट तक लगाया गया विशाल पंडाल और दोनों ओर लगे भव्य तोरण द्वार आकर्षण के केन्द्र रहे.
मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को हजारों छठ व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. नदी के दोनों ओर के घाट पर छठ की आकर्षक छटा अद्भुत और निराली थी. आस्था के बीच उमडे जनसैलाब के कारण घोडासहन से बीजबनी के बीच भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. करीब 6 किमी की दूरी में साउन्ड और लाईट की व्यवस्था की गयी थी.
बुधवार की सुबह दुधिया रौशनी से समुचा छठ घाट जगमग था. छठ घाट के आकर्षण और सजावट को देखने हेतु बिहार सहित नेपाल के कोने-कोने से श्रद्वालू पहुंचे थे.घाट की विधि व्यवस्था में अन्य लोग उपस्थित थे.
केसरिया -केसरिया में भी छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रखंड विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा था प्रखंड के सभी हिस्सों में छठ पूर्व धूम धाम से मनाया गया. वही केसरिया के विधायक डा राजेश कुमार, पार्षद पति शंभू महतो, मंजय कुमार कुशवाहा, जमील अख्तर, रामेश्वर महतो, मोहन लाल साह, उमेश प्रसाद छठ घाटों पर भ्रमण करते हुए दिखे.
नरक टिया विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डा.शमीम अहमद, ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल, रामपुकार सिन्हा, फैसल रहमान के भाई सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट की सुन्दर और आकर्षक व्यवस्था की सराहना की. घाट पर शांति व्यवस्था की कमान घोडासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जितना थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार सदल बल संभाल रहे थे. व्यवस्थापक सह समाजसेवी प्रेमकिशोर यादव ने शांतिपूर्ण छठ संपन्न होने पर श्रद्वालुओं व प्रशासन के प्रति आभार जताया है.