घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की अहले सुबह गांव के कुछ लोग एक साथ मिट्टी लाने के लिए शिवालय पोखर तट पर गये थे. यहां मिट्टी का एक सुरंगनुमा पहले से बना था.
जिसके अंदर जाकर महिलाओं व बच्चों ने मिट्टी निकालना शुरू कर दिया. इसी क्रम में अचानक मिट्टी का एक बड़ा सा चट्टान मिट्टी खोद रहे महिलाओं व बच्चों के उपर गिर गया. जिससे घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी. शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मिट्टी के अंदर दबे लोगों को किसी तरह खींच कर बारी बारी से बाहर निकालना शुरू किया.
इस क्रम में पार्वती की मौत मिट्टी के अंदर ही हो गयी. जिसके बाद घटना की सूचना मृतका और घायलों के परिजनों को दी गयी. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है. छठ पर्व का जश्न मातम में बदल चुका है. लोग इस घटना का लेकर काफी मर्माहत दिख रहे हैं.