मोरवा : हलई ओपी के हुसेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह मिट्टी का धंसना गिरने से उसकी चपेट में आयी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं मिट्टी खोद कर निकालने में जुटे दर्जन भर लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से महिला की लाश को सुरंग के अंदर से बाहर निकाल लिया है.
मृतका की पहचान गांव के ही राम बाबू महतो की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है. घायलों में अशोक महतो की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र शिवम कुमार, रामबाबू राय का पुत्र धीरज कुमार, संतलाल साह की पुत्री शिवानी कुमारी, सुरेश महतो की पुत्री दूर्गा कुमारी, गौरी शंकर साह का पुत्र गौतम कुमार आदि के घायल होने की सूचना है. गंभीर हालत में कई को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घटना का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. पुलिस प्रशासन को इस बावत सूचना दी गयी. मुखिया पूनम देवी ने कबीर अंत्येष्टि की राशि मृतक के परिवार वालों को उपलब्ध करा दिया है.