मोतिहारी : जिले में पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक की 1774 की शाखा स्थानीय छतौनी चौक में शुक्रवार को खोला गया.
Advertisement
जिले में खुला विजया बैंक
मोतिहारी : जिले में पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक की 1774 की शाखा स्थानीय छतौनी चौक में शुक्रवार को खोला गया. शाखा का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने की. समारोह में विशेष अतिथि को संबोधित करते हुए पटना क्षेत्र के महा प्रबंधक सुव्रत कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय पटना के नियंत्रण […]
शाखा का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने की. समारोह में विशेष अतिथि को संबोधित करते हुए पटना क्षेत्र के महा प्रबंधक सुव्रत कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय पटना के नियंत्रण में आने वाले क्षेत्र बिहार झारखंड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में जन सामान्य को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शाखा नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है.
यह पूरी तरह कोर बैंकिंग शाखा है. मोतिहारी शहर तथा आसपास के क्षेत्र के आर्थिक विकास में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए मोतिहारी शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बैंक से संबंधित सारी सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध करायी जायेगी. पूरी तरह लोन फैसीलिटिज बैंक है.
मौके पर डाॅ हरिकिशोर वर्मा, सुरेंद्र कुमार, अधिवक्ता राजीव कुमार वर्मा, पवन पुनीत चौधरी, लोकेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement