मोतिहारी : बिहार में महागंठबंधन के सत्तासीन हाेने के साथ ही सत्ता संपोषित अपराधियों का तांडव प्रारंभ हो चुका है. सत्ता के नशे में सत्ताधारी दल के समर्थक पूरे बिहार में एनडीए समर्थकों का दमन एवं उत्पीड़न के साथ अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जंगल राज पार्ट-2 का अागाज कर रहे है.
उक्त बातें शिवहर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रमा देवी ने पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के परिजनों पर राजद समर्थकों द्वारा उनके पैतृक घर सेमरा में हमला कर जख्मी किये जाने के फलस्वरूप प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा. सांसद ने कहा कि चिरैया चोरमा सहित पूरे बिहार में इस प्रकार के तांडव के फलस्वरूप कई अापराधिक घटनाएं हुई है.
भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन की सच्चाई अब जनता के सामने आने लगा है. पूरे बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. तथा आमजन फिर दहशत में जीने को मजबूर है. चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता के परिजनों पर हुयी घटना को गंभीरता से लेते हुए
भाजपा सांसद रमा देवी ने चिरैया थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित करने एवं सभी नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं विधायक के परिजनों की सुरक्षा की मांग की है. सांसद ने बिहार में कानून व्यवस्था की गिरवाट पर चिंता व्यक्त की.