Advertisement
तीन सीट पर भाजपा की हैट्रिक
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के रक्सौल, सुगौली व मोतिहारी विधान सभा सीट पर भाजपा ने हैट्रिक मारी है. यह तीनों सीट पिछले दो विधान सभा चुनाव से भाजपा के खाते में रहा है. इसबार तीनों विधान सभा क्षेत्र के जनता ने अपने विधायकों को फिर से बहुमत देकर जीता का ताज पहना दिया. तीनों सीट […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के रक्सौल, सुगौली व मोतिहारी विधान सभा सीट पर भाजपा ने हैट्रिक मारी है. यह तीनों सीट पिछले दो विधान सभा चुनाव से भाजपा के खाते में रहा है. इसबार तीनों विधान सभा क्षेत्र के जनता ने अपने विधायकों को फिर से बहुमत देकर जीता का ताज पहना दिया.
तीनों सीट पर भाजपा का सीधा मुकाबला राजद से था. रक्सौल से भाजपा के वर्तमान विधायक डा अजय कुमार सिंह, सुगौली के वर्तमान विधायक रामचंद्र सहनी व मोतिहारी के वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार चुनावी पीच पर हैट्रिक मारते हुए तीसरी बार अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.
सुगौली विधान सभा सीट पर जदयू के बागी प्रत्याशी ई शशिभूषण सिंह ने चुनाव को रोमांचक बना दिया था. सुगौली के जो नतीजे सामने आये है, उसके अनुसार सुगौली से महागठबंधन के हार का पूरा श्रेय ई शशिभूषण सिंह को जाता है.
सुगौली के भाजपा विधायक रामचंद्र सहनी ने राजद के प्रत्याशी व जिला पार्षद के उपाध्यक्ष ओम प्राकश चौधरी को 12244 वोट से पराजित किया है, जबकि जदयू के बागी प्रत्याशी ई शशिभूषण सिंह ने निर्दलीय चुनाव लडकर 15004 वोट काटे है. ऐसे में अगर ई शशिभूषण सिंह निर्दलीय लडकर महागठबंधन का विरोध नहीं करते तो शायद यह सुगौली सीट पर राजद की जीत पक्की थी. रक्सौल विधान सभा सीट पर भी जदयू के बागी विधायक श्याम बिहारी ने भाजपा की जीता का राह आसान कर दिया. रक्सौल से भाजपा विधायक डा अजय कुमार सिंह की तीसरी बार जीत का ताज पहनाने का श्रेय नरकटिया से जदयू के विधायक रहे श्याम बिहारी को जाता है.
नरकटिया सीट राजद के खाते में जाने पर श्याम बिहारी रक्सौल से निर्दलीय चुनाव मैदान में कुद गये. इसके कारण डा अजय ने 64731 मत लाकर राजद प्रत्याशी सुरेश कुमार को 3169 से हरा दिया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्याम बिहारी को 21667 वोट मिले है. श्याम बिहारी का वोट ही राजद के हार का कारण माना जा रहा है.
डॉ शमीम का चुनावी सफर
विधानसभा चुनाव 2010 : निर्दलीय डॉ शमीम : 14800 (तीसरे नंबर पर)
विधानसभा चुनाव 2015 : डॉ शमीम राजद : 75118, संत सिंह कुशवाहा (रालोसपा) : 55136, अंतर – 19982
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement