चिरैया : थाना क्षेत्र के महुआवा टोला शेखौना में मंगलवार की शाम विवाहिता को जहर देकर हत्या कर देने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ मृतका सईदा खातून के पिता माधोपुर गांव निवासी मोहमद मुनैर ने थाना में मृतक के पति मोहमद खालिद को आरोपित करते हुए कहा है कि […]
चिरैया : थाना क्षेत्र के महुआवा टोला शेखौना में मंगलवार की शाम विवाहिता को जहर देकर हत्या कर देने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
मृतका सईदा खातून के पिता माधोपुर गांव निवासी मोहमद मुनैर ने थाना में मृतक के पति मोहमद खालिद को आरोपित करते हुए कहा है कि तीन वर्ष पूर्व उक्त गांव में मैनूल हक के पुत्र मोहमद खालिद से शादी रचायी थी़ शादी के बाद से ही उनलोगों द्वारा दहेज स्वरूप भैंस देने की मांग करने लगे़ बाद में भैंस देने से इनकार कर देने से मृतक के साथ मारपीट करने लगे़ अंतत:
मांग पूरी नहीं होने के कारण जहर देकर हत्या कर शव को घर में छुपा दिया़ पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि शव को बरामद कर मंगलवार की संध्या पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है़