मोतिहारी : बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी गौतम कुमार से कैश से भरा थैला लूट लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमुहा नहर रोड की है. घटना को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना को लेकर बैंककर्मी गौतम कुमार ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
कर्मी को बंधक बनाकर बैंक का 24 हजार लूटा
मोतिहारी : बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी गौतम कुमार से कैश से भरा थैला लूट लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमुहा नहर रोड की है. घटना को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना को लेकर बैंककर्मी गौतम कुमार ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर छह अज्ञात […]
थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. श्री कुमार ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की दोपहर धरमुहां से बैंक का कलेक्शन कर साइकिल से वापस लौट रहा था. इस दौरान नहर रोड में तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पीछा करते हुए पहुंचे, उसके बाद रुपये से भरा थैला लूट कर फरार हो गये.
थैला में 23 हजार 610 रुपये नकद, बैंक के सदस्यों का 77 पीस एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, कलकुलेटर व बैंक का कलेक्शन रजिस्टर था. श्री कुमार वैशाली जिला के विदूपुर थाना अंतर्गत पानापुर दिलावरपुर के रहने वाले है. मोतिहारी में बंधन बैंक की डीएससी शाखा में कार्यरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement