मोतिहारी : शहर के पश्चिमी गोपालपुर मुहल्ला में किरायेदार ने मकान मालिक शशिरंजन पांडेय को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाने में आवेदन देकर किरायेदार मुकूल मनोज सहित परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित किया है. पुलिस को बताया कि मुकुल मनोज चार साल से मेरे किरायेदार हैं.
एक साल से मकान खाली करने को उनसे कहा जा रहा है, पर मकान खाली नहीं कर रहे. दबाव बनाने पर जान मारने की धमकी देते हैं. बीती रात 11 बजे गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. कहा कि मकान खाली नहीं करूंगा, तुमको जहां जाना है जा सकते हो. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.