Advertisement
मुसाबनी : वार्ड मेंबर के लिए 77 ने किया नामांकन
मुसाबनी : बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड में वार्ड के लिए 77 लगों ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड के लिए 40 पुरुष तथा 37 महिलाओं ने नामांकन किया. कुइलीसूता पंचायत के वार्ड नंबर पांच से राम सोरेन, चार से नलिन पातर, एक से सरिता बास्के, राधिका बास्के, वार्ड नंबर […]
मुसाबनी : बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड में वार्ड के लिए 77 लगों ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड के लिए 40 पुरुष तथा 37 महिलाओं ने नामांकन किया.
कुइलीसूता पंचायत के वार्ड नंबर पांच से राम सोरेन, चार से नलिन पातर, एक से सरिता बास्के, राधिका बास्के, वार्ड नंबर सात से भारती माहली, चार से अमित पातर, दस से दुलाल गोप, नौ से हीरा माहली, 11 से गोपाल सोरेन, आठ से बांसती मुर्मू, वार्ड दो से गणेश मुर्मू, पूर्वी बादिया के वार्ड नंबर आठ से अनिल कुमार राय, वार्ड तीन से मनव्वर हुसैन, छह से ताहिल अहमद, सात से शांति सरदार, तीन से जियाउल, पारूलिया पंचायत के वार्ड नंबर चार से शंभू गागराई, आठ से चंदा मार्डी, सबिता मार्डी, 13 से रूकमनी मार्डी, गोहला पंचायत के वार्ड 6 से चंद्राय हांसदा,
आठ से विजय कैवर्त्त, 11 से सलमा मुर्मू, तीन से बाहा मुनी टुडू, नौ से सबिता हांसदा, पश्चिमी बादिया पंचायत के वार्ड नंबर पांच से सबिता पातर, सुजाता नायर, सात से रंजना देव पातर, दस से मो मोइनुद्दीन समेत कुल 77 लोगों ने वार्ड मेंबर के लिए चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गहमा-गहमी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement