रक्सौल : रेल राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
आरपीएफ के अभियान में छह गिरफ्तार
रक्सौल : रेल राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पांच लोगों को बेटिकट यात्रा करने के आरोप में विभिन्न सवारी व एक्सप्रेस ट्रेन […]
इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पांच लोगों को बेटिकट यात्रा करने के आरोप में विभिन्न सवारी व एक्सप्रेस ट्रेन से हिरासत में लिया गया है. वहीं मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे रेलवे यार्ड से संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के कचोरवारी गांव निवासी नजरे आलम को गिरफ्तार किया गया है. जिसे रेल न्यायिक हिरासत बेतिया में भेज दिया गया है.
विवाहिता ने की आत्महत्या
छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के कसवा टोला में बुधवार की सुबह एक विवाहिता में आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के तवरेज अंसारी की पत्नी सजरा खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका रक्सौल थाना क्षेत्र के नयका टोला निवासी इसहाक अंसारी की पुत्री थी. थानाध्यक्ष सतीश चंद्र माधव ने बताया कि शव को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement