मोतिहारी : सिविल कोर्ट के अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश रामरंग तिवारी के सरकारी आवास का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की संपत्ति गायब कर दी. घटना सोमवार रात की है. श्री तिवारी दशहारा की छुट्टी पर अपने घर सासाराम गये हुए है.
मंगलवार की सुबह आदेशपाल चंदेश्वर ठाकुर उनके आवास की साफ -सफाई करने पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था. उसने मोबाइल पर श्री तिवारी को घटना से अवगत कराया. घटना की खबर जिला जज के के त्रिपाठी सहित तमाम न्यायिक अधिकारियों तक पहुंच गयी. न्यायिक अधिकारियों के कॉलोनी में चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
चोर गिरोह का सुराग ढुंढ़ने के लिए एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम बुलायी गयी. एसएसबी का खोजी कुत्ता कचहरी मेन रोड के बगल स्थित एक कॉलोनी परिसर में बने झोपड़ी तक गया. पुलिस ने उस झोपडी की तलाशी ली, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. शक के आधार पर झोपड़ी में रहने वाले विनय साह को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
नगर थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आदेशपाल चंदेश्वर ठाकुर की लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश रामरंग तिवारी दशहारा की छुट्टी पर अपने घर सासाराम चले गये.
सरकारी आवास पर सुरक्षा में तैनात जवानों को चुनाव ड्यूटी में वापस कर लिया गया था. इस दौरान आवास में ताला लगा देख सोमवार की रात चोर चारदिवारी फांद परिसर में घुस गये. मेन ग्रील से लेकर तीन कमरे व गोदरेज के दो आलमीरा का ताला तोड़ तीन लाख के आभूषण, एक सरकारी लैपटॉप, कीमती कपड़े सहित करीब चार लाख की संपत्ति गायब कर दी.