मोतिहारी : भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने डीइओ को आवेदन देकर जिला संगठन आयुक्त पर कई आरोप लगाये है. डीइओ को दिए आवेदन मे सक्षम सिन्हा, राजन कुमार, राजीव गुप्ता, ऋषी राज आदि छात्रों ने कहा है कि पंजीयन शुल्क व प्रमाण पत्र के नाम पर राशि लेने का आरोप लगाया है.
छात्रों का कहना है कि भारत स्काउट गाइड पूर्वी चंपारण के जिला सचिव रामेश्वर सिंह है. नियमानुसार प्रमाण पत्र पर जिला सचिव का हस्ताक्षर होना चाहिए जब कि जिला सचिव को हस्ताक्षर के स्थान पर जिला मुख्य आयुक्त का हस्ताक्षर के मोहर का उपयोग किया जाता है. छात्रों का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाता है जो स्काउट मास्टर नहीं है,
और जिला कार्यकारिणी समिति के द्वारा भारत स्काउट गाइड से इनकी सदस्यता समाप्त की जा चुकी है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला संगठन आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि सारे आरोप निराधार है. स्काउट गाइड कार्यालय में सभी चीजे अभिलेख में है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार साहजानंद ने बताया कि छात्रों का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच होगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.