मोतिहारी : दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग द्वारा विद्युत अंचल कार्यालय मोतिहारी में बैठक की गयी़ अध्यक्षता एसी ई़ जितेंद्र कुमार भानू ने की़
Advertisement
पूजा पंडालों को मिलेगी 24 घंटे बिजली
मोतिहारी : दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग द्वारा विद्युत अंचल कार्यालय मोतिहारी में बैठक की गयी़ अध्यक्षता एसी ई़ जितेंद्र कुमार भानू ने की़ कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि दुर्गा पूजा में बिजली अनवरत प्रदान की जायेगी़ साथ ही सभी पूजा पंडालों में दिया जायेगा कनेक्शन श्री राम ने बताया कि शहर […]
कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि दुर्गा पूजा में बिजली अनवरत प्रदान की जायेगी़ साथ ही सभी पूजा पंडालों में दिया जायेगा कनेक्शन श्री राम ने बताया कि शहर में पूजा पंडालों में कनेक्शन देने के लिए एक टीम का गठन किया गया है़
टीम में सहायक विद्युत अभियंता वसीम राजा कनीय अभियंता सुनिल रंजन कुमार, नीलमणि कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल है़ जिनका कार्य पूजा पंडालों में जाकर पूजा समितियों को कनेक्शन देना होगा़
विभागीय अधिकारी हाथों-हाथ पंडाल में कनेक्शन रसीद, टेंपोरेरी मीटर लेकर जायेंगे तथा हाथों-हाथ पंडाल में कनेक्शन जोड़ देंगे़
कनेक्शन की दर
जिस पूजा पंडाल में एक किलोवाट का खपत है, उसको 1854 रुपया, तीन किलोवाट खपत वाले को 2527 रुपया, चार किलोवाट वालों को 3260 रुपया एवं पांच किलोवाट खपत वाले को 4801 रुपयाा जमा कराना पड़ेगा़ बाद में कोई भी शुल्क नहीं लगेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement