मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में पिछले दो माह से यक्ष्मा के मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है़ मरीज दवा के लिए हलकान है़ दो दिन पूर्व मरीजों ने दवा के लिए हंगामा किया था़
Advertisement
यक्ष्मा की दवा नहीं, मरीज परेशान
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में पिछले दो माह से यक्ष्मा के मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है़ मरीज दवा के लिए हलकान है़ दो दिन पूर्व मरीजों ने दवा के लिए हंगामा किया था़ क्या है बीमारी यक्ष्मा (माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसीस) यानि टीबी़ यह एक संक्रामक रोग है़ यह थूंकने, स्वास से, […]
क्या है बीमारी
यक्ष्मा (माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसीस) यानि टीबी़ यह एक संक्रामक रोग है़ यह थूंकने, स्वास से, खांसने, छींकने, एक साथ खाने से अधिक संक्रामक फैलता है़ यह पूर्णत: इलाजरत है़
क्या है इसके लक्षण
बुखार लगना, सीने में दर्द होना, भूख नहीं लगना, धीरे-धीरे वजन कम होना, दो सप्ताह से अधिक खांसी का होना संदेह के घेरे में आता है़
यक्ष्मा के प्रकार
टीबी दो प्रकार के होते है़ पलमोनरी एवं एक्स पलमोनरी़ पलमोनरी नख एवं बाल को छोड़कर कहीं भी हो सकता है़ यह बीमारी ज्यादातर फोफड़े में पनपता है़ वहीं एक्स पलमोनरी में बोन टीबी, ब्रेन टीबी इत्यादि होते है़
प्रारंभिक इलाज के डॉट कहते है़ इसमें दो कैटेगोरी होते है़ केटेगोरी एक में इसकी दवा छह से लेकर सात माह तक खानी पड़ती है़ कैटेगोरी दो के मरीजों को आठ से नौ माह तक दवा खानी पड़ती है़ यदि इससे ठीक नहीं हुआ तो एमडीआर में बदल जाता है,
जो यह गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है़ इसके लिए मरीजों को 25-26 माह तक दवा खानी पड़ती है़ यक्ष्मा के मरीजों को ये दवायें दी जाती है, जो काफी गंभीर होता है़ कैनामाईिसंग, पाइराजिनामाइट, लिवोफालानसासीन, इथामब्यूटोल, इथियोनामाइड, साइकरोसेरिन कैप्सूल, पाईिरडाक्सीन.
ये दवायें उपलब्ध नहीं है
यक्ष्मा विभाग में पाइराजिनामाइट तथा इथामब्यूटोल पिछले जुलाई 2015 से उपलब्ध नहीं है़ इस संबंध में राज्य भंडारन ने सभी जिलों को इसकी सूचना 27 जुलाई को भेज दी थी़
जवाब में विभाग ने स्थानीय स्तर पर भी खरीदारी की मांग की लेकिन सरकार ने इसके लिए अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया है़ पाइराजिनामाइट के एक पता की कीमत 500 रुपया बताया जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement