वाल्मीकिनगर : गंडक बराज के रास्ते पड़ोसी देश नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन की वजह से नेपाल में पेट्रोल की भारी किल्लत हो गयी है.
जिसके कारण नेपाली लोग भारतीय क्षेत्र से मोटरसाइकिल की टंकी में पेट्रोल भर कर नेपाली क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. पड़ोसी देश नेपाल के रानीनगर, त्रिवेणी, महलवारी आदि क्षेत्रों के युवा इस धंधे में लिप्त बताये जाते है.
हालांकि इस सूचना पर एसएसबी ने अपने तेवर सख्त कर लिये है. भारतीय क्षेत्र से नेपाल लौटने वाली बाइक की टंकी की जांच की जा रही है. पेट्रोल ज्यादा रहने पर कम पेट्रोल लेने की हिदायत दी जा रही है. बुधवार को दर्जनों बाइक जिनकी टंकी में पेट्रोल फुल था , उसे एसएसबी ने वापस जाने की इजाजत नहीं दी तथा पेट्रोल कम करने की सख्त निर्देश दिया.
निरीक्षक एसपी युनियाल ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा भारतीय क्षेत्र से बाइक के माध्यम से पेट्रोल की तस्करी की सूचना मिली है. जिस पर नेपाल क्षेत्र के लोगों को जरुरत के मुताबिक पेट्रोल ले जाने की हिदायत दी जा रही है.