मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल मेन रोड में मंगलवार की शाम सात बजे सुधा डेयरी की खड़ी ट्रक पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिर परा. इस घटना में ट्रक धूं धूं कर जलने लगा.
महज संयोग था कि ट्रक का चालक व खलासी नाश्ता करने एक दुकान पर चला गया था.आग की लपट देख चांदमारी-बलुआ मेन रोड में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी
जिसके बाद बिजली काटी गयी. घटना की सूचना मिलते ही बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, जो स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुधा डेयरी की गाडी नंबर बीआर05एजी/5517 दुकानों पर दूध पहुंचा कर वापस लौट रही थी.
पुराना हीरो होंडा एजेंसी के पास चालक व खलासी ने गाड़ी खड़ी कर दी, उसके बाद बगल की दुकान पर चाय पीने चले गये. इतने में उपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार टूट कर गाड़ी पर गिर पड़ा और देखते ही देखते सुधा डेयरी की गाड़ी धूं धूं कर जलने लगा.