Advertisement
पंचायत सेवक के घर की चाबी किसने की गायब
मोतिहारी : चिरैया प्रखंड से रिटायर पंचायत सेवक भृगुनाथ द्विवेदी की हत्या का राज ढूंढने सोमवार को मुफस्सिल पुलिस उसके मठिया जिरात स्थित किराये के मकान में पहुंची. सदर बीडीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा गया. उसके मकान में हत्या के राज को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को […]
मोतिहारी : चिरैया प्रखंड से रिटायर पंचायत सेवक भृगुनाथ द्विवेदी की हत्या का राज ढूंढने सोमवार को मुफस्सिल पुलिस उसके मठिया जिरात स्थित किराये के मकान में पहुंची.
सदर बीडीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा गया. उसके मकान में हत्या के राज को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को उसके मकान से कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि जब भृगुनाथ अपने किराया के मकान में ताला लगा कर निकला था तो चाबी उसके पास होनी चाहिए थी, लेकिन उसके पास से न तो मकान की चाबी मिली नहीं उसका मोबाइल. आखिर उसके पॉकेट से मोबाइल व मकान की चाबी किसने गायब की. कही हत्यारों ने तो मोबाइल व चाबी नहीं निकाल लिया.
चाबी व मोबाइल गायब करने के पीछे क्या वजह होगी. पुलिस को इस बात का संदेह है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद मकान खोल कोई राज तो नहीं गायब कर दिया. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि मृतक के मोबाइल से हत्या का राज खुल सकता है. उसके मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है.
इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि भृगुनाथ की मौत से किन-किन लोगों को संपति का लाभ मिल सकता है. उन्होंने बताया कि तमाम बिंदुओं पर गहरायी से तहकीकात की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या में भृगुनाथ के करीबी लोगों के हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
प्राथमिकी को अनुसंधान की पहली कडी मान आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. भृगुनाथ के साथ रहने वाली परायी महिला रीना देवी के पिता टिकुलिया गांव के महराज भगत, भाई नंदन भगत व बहनोई ढेकहा के इनरदेव भगत घर छापेमारी की गयी, लेकिन तीनों आरोपित घर छोड़ फरार मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement