रक्सौल : शहर के नहर चौक स्थित श्री लक्ष्मी मोटर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरो के द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान के आगे का शटर में लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा लाखों की चोरी कर ली गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए दुकान के संचालक प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि सुबह के वक्त स्थानीय लोगों ने उन्हे यह सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर उठा है.
जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के अंदर अलमीरा को तोड़कर एक लाख 50 हजार रूपये नेपाली करेंसी व 50 हजार रूपये इंडियन करेंसी के साथ-साथ कंप्यूटर व अन्य समानों की चोरी कर ली गयी थी.
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में ही एक बार इस प्रकार की घटना को चोरो के द्वारा अंजाम दिया गया है. इधर मामले की सूचना पर रक्सौल थाना सअनि रामाकांत उपाध्याय ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.