21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन एजेंसी से लाखों की चोरी

रक्सौल : शहर के नहर चौक स्थित श्री लक्ष्मी मोटर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरो के द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान के आगे का शटर में लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा लाखों की चोरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए दुकान के […]

रक्सौल : शहर के नहर चौक स्थित श्री लक्ष्मी मोटर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरो के द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान के आगे का शटर में लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा लाखों की चोरी कर ली गयी है.

इसकी जानकारी देते हुए दुकान के संचालक प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि सुबह के वक्त स्थानीय लोगों ने उन्हे यह सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर उठा है.

जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के अंदर अलमीरा को तोड़कर एक लाख 50 हजार रूपये नेपाली करेंसी व 50 हजार रूपये इंडियन करेंसी के साथ-साथ कंप्यूटर व अन्य समानों की चोरी कर ली गयी थी.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में ही एक बार इस प्रकार की घटना को चोरो के द्वारा अंजाम दिया गया है. इधर मामले की सूचना पर रक्सौल थाना सअनि रामाकांत उपाध्याय ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

40 प्रतिशत से अधिक रेस्टोरेंटों पर लगे ताले
रक्सौल . नो-मेंस लैंड पर मधेशी दलों के द्वारा बीते 11 दिन से की गयी नेपाल की आर्थिक नाकेबंदी के कारण नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ व गैस की भारी कमी हो गयी है.
रसोई गैस की कमी के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू के होटलों में अब रहने की सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन खाने की सुविधा बंद हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू के करीब 40 प्रतिशत रेस्टोरेंट में ताला लग गया है.
वहीं काठमांडू के कलंकी होटल एंड गेस्ट हाउस एशोसियशन के करीब 40 होटल गैस के अभाव में बंद होने के कगार पर है. एशोसियसन के सचिव तुलसी राम भंडारी ने बताया कि गैस नहीं मिलने के कारण होटल नहीं चल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें