मोतिहारी : छतौनी में युवकों के दो गुटों के बीच झड़प को लेकर रविवार को दुसरे दिन भी इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. हालांकि स्थिति समान्य है, लेकिन विवाद फिन न बढे, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि दोनाें मुहल्ले में कैमपेंनिग के साथ पुलिस गश्त हो रही है. झड़प के बाद सड़क जाम कर राहगीरों से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर दोनों गुटों के दर्जन भर लोगों को नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
इसमें खुदानगर मुहल्ला के सैयद साहिद हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य सभी आरोपी घर छोड़ फरार है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों के अलग-अलग आवेदन पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक प्राथमिकी राजेंद्र नगर मुहल्ला के कुणाल के बयान पर, दूसरी प्राथमिकी गुरूवार को इमरान के साथ मारपीट को लेकर व तीसरी प्राथमिकी घायल सनाउल्लाह के बयान पर दर्ज किया गया है.
यहां बताते चले कि गुरूवार को युवकों के दो गुटों में मारपीट की घटना शनिवार को हिसंक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा.