मोतिहारी : स्थानीय ग्रिड में तकनिकी व ब्रेकर में आयी खराबी के कारण पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार की शाम से देर रात तक रहा अंधेरा़
Advertisement
पांच घंटे अंधेरे में रहा जिला
मोतिहारी : स्थानीय ग्रिड में तकनिकी व ब्रेकर में आयी खराबी के कारण पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार की शाम से देर रात तक रहा अंधेरा़ पूछने पर विभागीय अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे़ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी ग्रिड के ब्रेकर में गुरुवार की शाम करीब छह बजे खराबी […]
पूछने पर विभागीय अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे़ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी ग्रिड के ब्रेकर में गुरुवार की शाम करीब छह बजे खराबी आ गयी,
जिसे स्थानीय स्तर पर ठीक करने का प्रयास तो किया गया लेकिन अभियंताओं को सफलता नहीं मिली़ इस बीच अधिकारियों ने इसकी सूचना मुजफ्फरपुर कंट्रौल को दी़ सूचना के बाद मुजफ्फरपुर से विशेषज्ञों की टीम रात नौ बजे पहुुंची़ तब जाकर रात्रि करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी़
मोतिहारी ग्रिड में खराबी के कारण रक्सौल, ढाका, चिरैया, पकड़ीदयाल, चकिया, अरेराज आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही़ क्योंकि मोतिहारी ग्रिड से ही रक्सौल और ढाका ग्रिड को गोपालगंज-बेतिया के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है़
कहीं फुल तो कहीं हाफ लोड आपूर्ति में हांफ रही बिजली
कहीं फुल लोड तो कहीं हाफ लोड में हांफ रही है बिजली़ इधर बारिश के मौसम में तेज धूप के कारण लोग पंखा झेलने को विवश है़
तकनीकी खराबी के कारण अभी मोतिहारी ग्रिड को कांटी के बजाय गोपालगंज-बेतिया होकर 40 की जगह 30 मेगावाट बिजली मिल रही है़ रक्सौल को भी सीधे बेतिया के बजाय मोतिहारी ग्रिड से बिजली दी जा रही है़ सीधे बेतिया से रक्सौल बिजली नहीं देने का विभागीय तर्क यह है कि गोपालगंज ग्रिड में ओवरलोड बिजली हो जा रही है़
आपूर्ति कि स्थिति पर नजर डाले तो शहर से जुड़े छतौनी के चार फीडरो में फुल लोड बिजली आपूर्ति की गयी, जबकि मजुराहां उपकेंद्र के सात फीडरों में 18 की जगह 12 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई़ इसके कारण पीक आवर में फीडरों को रोटेशन के अनुसार बिजली आपूर्ति हुई़ छतौनी उपकेंद्र में गुरुवार की रात कमोवेश यही स्थिति रही़ शांतिपूरी फीडर में पूर्व की तरह गुरूवार व शुक्रवार को भी बिजली की लचर व्यवस्था रही़
कनीय अभियंता सुर्यमणि ने बताया कि नया पोल लगाने के कारण शांतिपूरी के श्रीकृष्णनगर, अगरवा, न्यू अगरवा में गुरूवार शाम तक बिजली प्रभावित रही़ शुक्रवार को भी इन इलाकों में बिजली अनापूर्त्ति से लोग परेशान रहें.
सूत्रों के अनुसार उक्त मोहल्ला में अभी पोल बदलने व तार लगाने के कारण बिजली को ले कुछ दिन परेशानी हो सकती है़
उपकेंद्र से जुड़े फीडर: मजुराहां उपकेंद्र – चांदमारी, शांतिपूरी, बरियारपुर, बालगंगा, तुरकौलिया, लखौरा, पिपरा आदि फीडर है
छतौनी उपकेंद्र – मीनाबाजार, हेनरी बाजार, छतौनी और जानपुल फीडर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement