28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

242 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

रामगढ़वा : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरला सरेह स्थित रेलवे ढाला के पास से चुलाई का 242 लीटर अवैध शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि उक्त शराब को सुगौली थाना क्षेत्र के मुसवा भेड़िहारी से रामगढ़वा थाना क्षेत्र के […]

रामगढ़वा : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरला सरेह स्थित रेलवे ढाला के पास से चुलाई का 242 लीटर अवैध शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि उक्त शराब को सुगौली थाना क्षेत्र के मुसवा भेड़िहारी से रामगढ़वा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार कारोबारी मुरला गांव निवासी कैलाश महतो का पुत्र अर्जुन महतो बताया गया है.

वहीं पुलिस को देख अन्य कारोबारी शराब छोड़ भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने चार साइकिल पर लदे नव ब्लाडर व दो गैलन को जब्त किया है.

एक गिरफ्तार
आदापुर . नकरदेई थाना क्षेत्र के कटगेनवा चौक स्थित एक मांस की दुकान से अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कटगेनवा गांव निवासी राजेश चौरसिया के रूप में की गयी है.
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि दुकान से 18 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़े गये व्यक्ति पर कांड संख्या 175/15 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
100 लीटर शराब जब्त
छौड़ादानो . स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अहले सुबह छापेमारी कर बेला गांव व गड़हल गांव के बीच से 100 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि 100 लीटर शराब के साथ रामपुर गांव निवासी विंध्यांचल सहनी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें