19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मैनेजर व डॉक्टर के घर छह लाख की चोरी

मोतिहारी : नगर थाना के रेलवे लाइन किनारे स्थित गोपालपुर माहल्ले के शारदा हरि निवास स्थित एक फ्लैट के दो घरों में मंगलवार की रात चोरी हुई है. चोर ताला तोड़ नगद करीब 60 हजार रुपये, स्वर्णाभूषण, टीवी सहित करीब छह लाख की संपत्ति ले गये. चोरों ने किचेन में रखे गैस सिलेंडर भी नहीं […]

मोतिहारी : नगर थाना के रेलवे लाइन किनारे स्थित गोपालपुर माहल्ले के शारदा हरि निवास स्थित एक फ्लैट के दो घरों में मंगलवार की रात चोरी हुई है. चोर ताला तोड़ नगद करीब 60 हजार रुपये, स्वर्णाभूषण, टीवी सहित करीब छह लाख की संपत्ति ले गये. चोरों ने किचेन में रखे गैस सिलेंडर भी नहीं छोड़ा.
घटना बैंक प्रबंधक कन्हैया कुमार श्रीवास्तव व डॉ आलोक कुमार के घर हुई. श्री श्रीवास्तव रक्सौल स्थित केनरा बैंक में प्रबंधक हैं. वहीं डाॅक्टर आलोक कुमार मोतिहारी जेल में डॉक्टर हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बैंक प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार को ही परिवार के साथ रक्सौल
स्थित डेरा पर गये थे. चोरी की सूचना मिली तो मोतिहारी लौटे हैं. डॉक्टर भी घर में ताला बंद कर मुजफ्फरपुर गये थे. वे बैचलर हैं और यहीं रहते हैं. डॉक्टर के घर से नगद करीब 10 हजार, गैस सिलेंडर सहित करीब 30 हजार की संपत्ति चोरी हुई है.
दूसरे किरायेदार नहीं लगी भनक
बैंक प्रबंधक ने बताया कि चोर नगद 50 हजार, 51 चांदी के सिक्के, तीन लाख के जेवर, दो गैस सिलेंडर सहित कीमती साड़ी आदि ले गये हैं, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है.
चोर ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे डॉक्टर आलोक के घर का ताला तोड़ पहली मंजिल पर रह रहे प्रबंधक के घर में प्रवेश कर गये और आलमीरा तोड़ सामान लेकर भाग निकले. बगल में रह रहे दूसरे किरायेदार को भनक तक नहीं लगी. नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें