18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 200 स्टेशन बनेंगे आदर्श स्टेशन : राधामोहन

चकिया : रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिलने को लेकर स्टेशन परिसर में विभिन्न उन्वयन कार्या का शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को किया़ आदर्श स्टेशन के तहत सभी ट्रेनों का ठहराव, टिकट काउंटर में बढोत्तरी, स्टेशन तक आनेवाली सड़क का निर्माण, परिसर में शौचालय, शुद्ध पेयजल, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन […]

चकिया : रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिलने को लेकर स्टेशन परिसर में विभिन्न उन्वयन कार्या का शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को किया़

आदर्श स्टेशन के तहत सभी ट्रेनों का ठहराव, टिकट काउंटर में बढोत्तरी, स्टेशन तक आनेवाली सड़क का निर्माण, परिसर में शौचालय, शुद्ध पेयजल, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन का उच्चीकरण एवं परिसर सौद्धर्यीकरण सहित अन्य 32 यात्री सुविधाएं शामिल है़

इस दौरान चंदादात्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एमपी फंड से 50 लाख की लागत से मोतिहारी, चकिया, पिपरा, जीवधारा, मेहसी स्टेशन पर 375 बेंच लगाया जायेगा़ साथ ही कहा कि मुजफ्फ रपुर से पनीआवा स्टेशन तक विद्युत चलित ट्रेनों की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गयी है़ कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद रेलवे ट्रैक, पुलों की मजबूतीकरण तथा रेलवे के अन्य विकास के लिए 15 माह के अंदर लगभग एक हजार करोड़ की राशि मुजफ्फरपुर से पनीआवा के बीच दी गयी है, जिससे रेलवे की रफ्तार बढेगी़

मुजफफरपुर से गोरखपुर तक की लाइन का दोहरीकरण के सव्रेक्षण के लिए राशि पिछले बजट में मिली थी, लेकिन मुजफ्फ रपुर से पनीआवा स्टेशन तक का रिपोर्ट समस्तीपुर रेलखंड ने सरकार को दे दी है़ वहीं इस बार देश के बजट में 200 रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें चकिया भी शामिल है़ मौके पर केसरिया विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, बब्लू गुप्ता, सुधांशु शर्मा, हरजीत सिंह राजू, रोहित सिंह सहित अन्य उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें