19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अल्ट्रा साउंड केंद्रों पर हुई जांच

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम में एक चिकित्सक एवं एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. डॉ सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार द्वारा मोतिहारी शहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का जांच किया गया. उनमें डॉ तबरेज हॉट सेंटर, राजपाली हॉस्पिटल, मेजर अल्ट्रा साउंड […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम में एक चिकित्सक एवं एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है.

डॉ सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार द्वारा मोतिहारी शहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का जांच किया गया. उनमें डॉ तबरेज हॉट सेंटर, राजपाली हॉस्पिटल, मेजर अल्ट्रा साउंड अस्पताल कैंपस, रागनी अल्ट्रा साउंड तथा जनता अल्ट्रा साउंड के नाम शामिल है. स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार के अनुसार डॉ तबरेज हॉट सेंटर में अल्ट्रा साउंड नहीं चलता यहां ईको है. वहीं राज पाली हॉस्पिटल का अल्ट्रा साउंड चालू नहीं था.

अस्पताल कैंपस स्थित मेजर अल्ट्रा साउंड ठीक से चल रहा था. वहीं रागनी अल्ट्रा साउंड हॉस्पिटल चौक गली नंबर 2 बंद था तथा जनता अल्ट्रा साउंड ठीक था. इस छापेमारी से आज दूसरे दिन अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था. गौरतलब हो कि यह खबर प्रभात खबर दैनिक में 22 अगस्त को छपी थी और कार्रवाई शुरू हो गयी.

विदित हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रंक 5475 दिनांक 21 अगस्त 2015 को मुख्य मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर पूरे बिहार के सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को अल्ट्रा साउंड का जांच कर प्रति दिन प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें