मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम में एक चिकित्सक एवं एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है.
डॉ सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार द्वारा मोतिहारी शहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का जांच किया गया. उनमें डॉ तबरेज हॉट सेंटर, राजपाली हॉस्पिटल, मेजर अल्ट्रा साउंड अस्पताल कैंपस, रागनी अल्ट्रा साउंड तथा जनता अल्ट्रा साउंड के नाम शामिल है. स्वास्थ्य कर्मी अर्पण कुमार के अनुसार डॉ तबरेज हॉट सेंटर में अल्ट्रा साउंड नहीं चलता यहां ईको है. वहीं राज पाली हॉस्पिटल का अल्ट्रा साउंड चालू नहीं था.
अस्पताल कैंपस स्थित मेजर अल्ट्रा साउंड ठीक से चल रहा था. वहीं रागनी अल्ट्रा साउंड हॉस्पिटल चौक गली नंबर 2 बंद था तथा जनता अल्ट्रा साउंड ठीक था. इस छापेमारी से आज दूसरे दिन अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था. गौरतलब हो कि यह खबर प्रभात खबर दैनिक में 22 अगस्त को छपी थी और कार्रवाई शुरू हो गयी.