Advertisement
कोटवा गौरा के विनय पांडेय को राष्ट्रपति सम्मान
कोटवा : राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश से योग रत्न अवार्ड से सम्मानित पूर्वी चंपारण के कोटवा गौरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार पांडेय अब राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे जायेंग़े यह सम्मान उन्हें पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मिलेगा़ यह सम्मान स्कूल के अलावा विभिन्न जिलों के स्कूलों में नि:शुल्क योग […]
कोटवा : राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश से योग रत्न अवार्ड से सम्मानित पूर्वी चंपारण के कोटवा गौरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार पांडेय अब राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे जायेंग़े
यह सम्मान उन्हें पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मिलेगा़ यह सम्मान स्कूल के अलावा विभिन्न जिलों के स्कूलों में नि:शुल्क योग शिविर चलाने, स्कूल अवधि के बाद 2010 से दलित बस्तियों में साक्षरता कार्यक्रम चलाने को लेकर मिला है़
2007 में जिला व सत्र न्यायाधीश पूर्वी चंपारण की ओर भी योग रत्न पुरस्कार से नवाजा जा चुका है़ श्री पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोविंदगंज थाना के नवादा गांव से प्राप्त की़ उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए मुजफ्फ रपुर चले गये, जहां से 1986 में बौद्धिक विज्ञान से स्नातक की परीक्षा पास की़
उनके पिता नागेंद्र पांडेय भी शिक्षक थे, जिनके असामयिक मृत्यु के बाद अनुकंपा पर इनकी बहाली 26 अगस्त 1993 में कोटवा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मच्छरगांवा बनकटवा में हुई, जहां 11 वर्ष शिक्षक के रूप में काम किय़े
वहीं, विद्यालय के समय के पूर्व व बाद में दलित बस्तियों में जाकर लोगों को साक्षर बनाने के साथ-साथ योगाभ्यास कराने का काम करते थ़े 2004 में उनकी पदस्थापना राजकीय मध्य विद्यालय गौरा में हुई़
तब से अभी तक इसी विद्यालय में कार्यरत है़ श्री पांडेय इस विद्यालय में अपनी पदस्थापना सौभाग्यशाली मानते है़, क्योंकि इसी विद्यालय में रहते हुए उनको सभी पुरस्कार मिल़े 2000 में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में एमए की डिग्री प्राप्त की़ साक्षरता मिशन अभियान चलाने की प्रेरणा उनको अपने पिता से मिली थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement