Advertisement
देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाये दम
संग्रामपुर : उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध महावीरी झंडा एवं दंगल का आयोजन उत्तरी मधुबनी पंचायत के दूबे टोला में बुधवार को लगातार 74वें वर्ष भी संपन्न हुआ़ झंडा का शुभारंभ ध्वज पूजन के साथ हुआ़ मंत्रोच्चारण के साथ हुए ध्वजा पूजन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा बजरंग बली तेरी जय हो की गगनभेदी नारों के […]
संग्रामपुर : उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध महावीरी झंडा एवं दंगल का आयोजन उत्तरी मधुबनी पंचायत के दूबे टोला में बुधवार को लगातार 74वें वर्ष भी संपन्न हुआ़ झंडा का शुभारंभ ध्वज पूजन के साथ हुआ़ मंत्रोच्चारण के साथ हुए ध्वजा पूजन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा बजरंग बली तेरी जय हो की गगनभेदी नारों के साथ जुलूस हनुमान मंदिर से गांव होते हुए सरयुग जगदेव अखाड़ा पहुंचा़ जुलूस में गाजे-बाजे व पहलवानों की झूंड में लोगों को आकर्षित करने का मुख्य केंद्र रहा़ बच्चों की संख्या मेला की शोभा बढ़ा रही थी़
दंगल का उद्घाटन आयोजिन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया रामध्यान दूबे व बाबा छोटेलाल दास द्वारा किया गया़ रेफ री का काम भगत जी एवं सुरेंद्र दूबे एवं मंच संचालन चुन्नू चौबे द्वारा किया गया़
युवकों ने दिखाये करतब: डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र में नागपंचमी के अवसर पर नागदेवता को दूध, लावा अर्पण कर पूजा की गयी. और घर के दीवार पर गाय के गोबर से नागदेवता की आकृति बना मन्नते मांगी गयी.
इस अवसर पर रामभक्त महावीरी की झंडा लगा पूजा अर्चना कर झंडा के साथ जुलूस की शक्ल में युवक लकड़ी डंडा की कला दिखते हुए खजुरिया बाजार पहुंचे और मेले का लुत्फ उठाये. वहीं शांति को कायम बनाये रखने के लिए पुलिस भी तत्पर दिखी. लोगों की शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दर्जनों पुलिस कर्मियों की साथ थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय कमान संभाले दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement