11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की की चाहत में कुंदन ने की रोहित की हत्या

कल्याणपुर: गांव की एक ही लड़की पर फिदा दोस्तों के बीच उत्पन्न हुए विवाद दरभंगा जिला के हायाघाट थाना के धोबोपुर बंसारा गांव निवासी नेवल सहनी का पुत्र रोहित की हत्या का कारण बन गया. इसका खुलासा तब हुआ जब अनुसंधान में जुटी दरभंगा जिला के हायाघाट थाने की पुलिस को रोहित का मोबाइल लोकेशन […]

कल्याणपुर: गांव की एक ही लड़की पर फिदा दोस्तों के बीच उत्पन्न हुए विवाद दरभंगा जिला के हायाघाट थाना के धोबोपुर बंसारा गांव निवासी नेवल सहनी का पुत्र रोहित की हत्या का कारण बन गया. इसका खुलासा तब हुआ जब अनुसंधान में जुटी दरभंगा जिला के हायाघाट थाने की पुलिस को रोहित का मोबाइल लोकेशन कल्याणपुर के पास मिलने लगा.

जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जिस व्यक्ति के पास उसका मोबाइल था वह रोहित के दोस्त कुंदन सहनी का बहनोई चुन्नू सहनी है. पुलिस ने सशर्त उसे मुक्त करते हुए इस मामले में संदेह के आधार पर उसके साला वारिसनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी कुंदन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस के समक्ष रोहित की हत्या कर शव को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के पश्चिमी तट पर गाड़ने का खुलासा किया. निशानदेही पर पहुंची हायाघाट की पुलिस ने जब खुदाई की तो रोहित का शव बरामद हो गया.
जिसकेबाद इस घटना पर से छाये रहस्यों कापर्दा हट गया है. पुलिस शव को जब्तकर अंत्यपरीक्षण के लिए अपने साथ ले गयी है.
अकेले नहीं हुई है हत्या : केस अनुसंधान करने में जुटे दरभंगा जिला के हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार का कहना है कि मामला तो पूरी तरह साफ हो गया है. लेकिन तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आ रही है कि जिस तरह से उसकी हत्या की गयी है और शव को छुपाने का प्रयास किया गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि इसमें कोई और भी शामिल है. जिसका पता लगाने के लिए पुलिस कुंदन पर लगातार दबाव डाल रही है. हालांकि अब तक उसने ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी. लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन लोगों के नाम उजागर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
तीन दिन पहले दिखा था शव . स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पूर्व जानवर के द्वारा मोइन में शव को नोंचे जाने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस क्रम में वह हड्डी को देखकर किसी जानवर का शव होने की बात सोच कर वापस लौट गयी थी. लोगों का कहना है कि उस वक्त अगर पुलिस थोड़ी तत्परता दिखाती तो यह मामला शुक्रवार को ही सामने आ जाता. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें