Advertisement
न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है महिला आयोग : अंजुम
मोतिहारी : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजुम आरा ने कहा है कि महिला उत्पीड़न से संबधित दर्ज सभी मामलों को त्विरत निष्पादित करने के लिए आयोग गंभीर है.उन्होने कहा कि एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जा रही है और उसका असर भी दिख रहा है.श्रीति अंजुम आप की द्वार कार्यक्र म के तहत […]
मोतिहारी : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजुम आरा ने कहा है कि महिला उत्पीड़न से संबधित दर्ज सभी मामलों को त्विरत निष्पादित करने के लिए आयोग गंभीर है.उन्होने कहा कि एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जा रही है और उसका असर भी दिख रहा है.श्रीति अंजुम आप की द्वार कार्यक्र म के तहत शुक्र वार को मोतिहारी पहुंची थी और समाहरणालय स्थित डा0 राधाकृष्णन भवन मामलों की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बाच-चीत कर रही थी.
उन्हानें दर्ज 31 मामलों की सुनवाई की और दोनो पक्षों का बयान व दलिल दर्ज करने का बाद मौके पर ही निष्पादित कर दिया.उन्होने आप के द्वार कार्यक्र म के उद्धेष्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि दोनो पक्षों को काफी सुहुलियत मिल रही है.उन्होने अधिवक्ता अषोक शर्मा व उनकी पत्नी कुमारी अर्चना शर्मा के मामले की सुनवाई करते हुए में अधिवक्ता श्री शर्मा को सुधर जाने की नसीहत दी और कहा कि ऐसा न हो कि उनके खिलाफ वार काउंसिल को लिखना पड़े.इसी तरह से श्रीमति अंजुम ने शायदा खातुन से संबित मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें दायरा में रहने की सलाह दी और कहा कि घर के अनुषासन के अनुसार,आवेदिका को रहना होगा.
वहीं मेहसी के कान्ती देवी को योगेन्द्र राय द्वारा डायन कहने के मामले को भी काफी गंभीरता से लिया और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का मामला आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.उन्होने बताया कि घरेलु हिंसा से संबधित अधिक मामले अधिक दर्ज हुए था जिसका निपटारा किया गया.मौके पर आयोग की सदस्या रीना कुमारी,महिला हेल्प लाईन की परियोजना प्रबंधक अमृता कुमारी व प्रयास डा0 विजय शर्मा समेत जिला प्रषासन के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement