12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल के कक्षपाल हत्याकांड में दूधवाली की हो रही तलाश

मोतिहारी : सेंट्रल जेल के कक्षपाल हत्या कांड की गुत्थी नहीं सुलझ रही. पुलिस को हत्या कांड में जेलकर्मियों के हाथ होने का संदेह है, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा. इस मामले में पुलिस जेलकर्मियों की भूमिका के साथ-साथ अब कक्षपाल के अवैध संबंध को भी खंघाल रही है. जेल सूत्रों से मिली […]

मोतिहारी : सेंट्रल जेल के कक्षपाल हत्या कांड की गुत्थी नहीं सुलझ रही. पुलिस को हत्या कांड में जेलकर्मियों के हाथ होने का संदेह है, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा. इस मामले में पुलिस जेलकर्मियों की भूमिका के साथ-साथ अब कक्षपाल के अवैध संबंध को भी खंघाल रही है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षपाल प्रतिदिन एक महिला के पास दुध लेने जाता था.
दुधवाली उस महिला के साथ कक्षपाल के कैसे संबंध थे. वह महिला कौन है, कहा रहती है. उसके साथ कक्षपाल का कैसा संबंध था. इन तमाम सवालों को लेकर पुलिस जांच तेज कर दी है. बताया जाता है कि कक्षपाल की हत्या विभत्स तरीके से की गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो कक्षपाल का षव अर्धनग्न था. इससे संदेह हो रहा है कि कक्षपाल की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है.
बहरहाल पुलिस की जांच पुरी होने के बाद ही मामले का सही खुलासा होगा. इधर षुक्र वार को कक्षपाल के परजिन मोतिहारी पहुंचे.
परजिनों ने नगर थाना पहुंच कर जेल के ड्यूटी व गेट रजिस्टर पर कक्षपाल के हस्ताक्षर को बारीकी से देखा. कई बिंदुओ पर पुलिस से चार्च भी की. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मामले की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर को दुधवाली का पता लगाने का निर्देष दिया गया है. दुधवाली का पता लगा उससे पूछताछ की जायेगी कि घटना के दिन सुबह में कक्षपाल उसके पास दुध लेने गया था या नहीं. उन्होंने कहा कि हत्या कांड में कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें