28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रैली की तैयारियां पूरी

घोड़ासहन : आगामी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित भाजपा के परिवर्तन रैली को सफल बनने को लेकर प्रखंड मंडल भाजपा द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते मंडल अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता ने बताया कि ढाका विधायक पवन जायसवान के सहयोग से 12 बसों एवं पचास छोटी […]

घोड़ासहन : आगामी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित भाजपा के परिवर्तन रैली को सफल बनने को लेकर प्रखंड मंडल भाजपा द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसकी जानकारी देते मंडल अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता ने बताया कि ढाका विधायक पवन जायसवान के सहयोग से 12 बसों एवं पचास छोटी गाड़ियाो का काफिला में दस हजार की संख्या में भाजपा समर्थक रैली में भाग लेंगे. सिकरहना ढाका भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्ना कुमार शाही ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम में ढाका प्रखंड से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे.
शाही ने कहा है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. ढाका, भाजपा के परिवर्तन रैली में लगभग तीन हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. उनके जाने के लिए विभिन्न जगहों पर छोटी-बड़ी गाड़ीया का व्यवस्था किया गया है. उक्त बाते ढाका विद्यायक पवन जायसवाल ने कही है.
रैली में जायेगी 13 बसे
बंजरिया: प्रखंड के 13 पंचायत से 13 बस व 26 छोटी गाड़ीयां जायेगी. जिनमें लगभग प्रत्येक बूथ सि कार्यकर्ता को ले जाने का लक्ष्य है. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शंकर सर्राफ ने बताया कि परिवर्तन रैली में सभी कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर पहुंच कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुने तथा भ्रष्टाचार अपराध व अहंकार के खिलाफ आवाज उठाये.
भाजपा नेता दीपक कुमार सिंह व ललन चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से लगभग 3000 कार्यकर्ता बसो, गाड़ियों व ट्रेनों से जायेंगे. साथ ही उन्होंने जनता व कार्यकर्ताओं से अपील की समय से अपने गाड़ियों में चले. बिहार में सरकार को बदले जिससे कि बिहार का विकास हो सके.
सभी तेशरियां हुईं पूरी
अरेराज : परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से एक-एक गाड़ी सहित लोग भरे जायेंगे. गोविंदगंज विधान सभा प्रभारी अनिल राय ने बताया कि विधान सभा के 255 बूथो से एक-एक गाड़ी जायेगी. वहीं लोगों को ले जाने का कार्य बूथ प्रभारी की रहेगी. वहीं प्रखंड अध्यक्ष विवेका पाण्डेय ने बताया कि सभी गाड़ी सुबह साढे सात बजे अरेराज कार्यालय से खुलेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, सदन राय, मिंटू मिश्र को दिया गया है. वहीं भाजपा नेता रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि बूथ स्तर के अलावा पांच बसे भी जायेगी, जिसमें गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में जनता मुजफ्फरपुर परिवर्तन रैली में भाग लेगी.
15 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
पीपरा.भाजपा के परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए 25 जुलाई को पीपरा विधान सभा क्षेत्र से 500 छोटी गाड़ियां व सैकड़ों बसे खुलेगी, जिस पर सवार होकर 15 हजार लोग मुजफ्फरपुर जायेंगे.
जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि श्याम बाबू यादव ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह रैली की सफलता के लिए पूर्व में लगातार मंडलीय स्तर पर दो बार बैठक कर चुके हैं.
ऐसे में रैली की तैयारी में महीनों पूर्व से राजकुमार गुप्ता, बंगाली यादव, मुखिया मदन साह, अजय सिंह, मुखिया अरूण कुमार गुप्ता, अरूण मौर्य, कन्हाई प्रसाद, राजदेव कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, अजय उपाध्याय, अखिलेश झा, लालबाबू ठाकुर सहित क्षेत्र के सभी सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता ऐड़ी-चोटी एक किये हैं.
पीएम की रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए
रक्सौल : अहंकार, अपराध व भ्रष्टाचार की महागठबंधन इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार से समाप्त हो जायेंगा. उक्त बाते भाजपा के पंचायती राज मंच के बिहार प्रदेश के क्षेत्रिय प्रभारी अजय पटेल ने शुक्रवार को भेलाही स्टेशन चौक के समीप उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही श्री पटेल ने कहा कि ‘2015 की है पुकार बिहार मांगे भाजपा सरकार’ कार्य के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में नास्ता व खाना की तैयारी के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हुए. श्री पटेल ने कहा कि मोदी जी की सभा मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होनी है.
इस मौके पर कलमबाग चौक के समीप एक गाड़ी के शो-रूम परिसर में चम्पारणवासियों के लिए नाश्ता व खाना की व्यवस्था की गयी है. इसके तैयारी को लेकर आज ही समर्थकों के साथ वे मुजफ्फरपुर के लिए कुच कर गये. उन्होंने कहा कि मंगलवार को क्षेत्र से हजारों लोग सभा में पहुंचने वाले है. मौके पर संजय पटेल, धर्मवीर चौरसिया, अनिल पटेल, नेता राम, राजेश पटेल, प्रभु सिंह, भुलन पटेल, विजय गुप्ता, विद्यासागर सिंह, रामरती देवी, चंपा देवी, कृष्णावती देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
पार्टी के वाहन व ट्रेन से रैली में जायेंगे लोग
रक्सौल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुजफ्फरपुर में होने वाली रैली मेंशामिल होने के लिए सौ से अधिक चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गयी है. वहीं कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए काफी उत्सुकता है. इसको लेकर कई कार्यकर्ता अपने स्तर से भी वाहन की व्यवस्था कर रैली में शामिल होंगे. उक्त बातें भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में कहीं. विधायक डॉ सिंह ने कहा कि विधानसभा के सभी पंचायतों में पार्टी स्तर से चार-चार वाहन दिये गये है जो सुबह सात बजे संबंधित पंचायतों से खुलेंगी और कार्यक्रम के बाद उसी पंचायत में लोगों को ले जाकर छोड़ेंगे. इसके अलावे कई पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक अपने-अपने स्तर से भी वाहनों की व्यवस्था किये है. वहीं शहर के कई लोग सुबह 5:30 में खुलने वाली इंटरसीटी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचने की तैयारी में है. ऐसे लोगों का कहना है कि स्टेशन के बगल में चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. जहां स्टेशन से पहुंचने में अधिक आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें