Advertisement
17 नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक
चुनाव आयोग के निर्देश से जिले के नेताओं में हड़कंप मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के 17 लोगों पर भारत निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष (2016) तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है़ इसमें सर्वाधिक हरसिद्धि के चार व मोतिहारी विधान सभा के छह लोग है़ चिह्न्ति लोग पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके है़ इसमें […]
चुनाव आयोग के निर्देश से जिले के नेताओं में हड़कंप
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के 17 लोगों पर भारत निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष (2016) तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है़ इसमें सर्वाधिक हरसिद्धि के चार व मोतिहारी विधान सभा के छह लोग है़
चिह्न्ति लोग पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके है़ इसमें गोविंदगंजसे चुनाव लड़ चुके कल्याण स्वरूप तिवारी स्वर्ग सिधार चुके है तो कद्दावर अमरेंद्र सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद वर्तमान में जदयू के प्रदेश नेता है़ उसी तरह चिरैया माधोपुर के मुखलाल मांझी महादलितों में पकड़ रखनेवाले नेता है, जो पिछला चुनाव हरसिद्धि से लड़ चुके है़
चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत इन 17 अभ्यर्थियों के द्वारा लेखा विवरणी दाखिल नहीं किया गया है और नहीं स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया है़
किसी भी सदन का चुनाव लड़ने पर रोक
आयोग के अधिनियम की धारा 10क के तहत चिह्न्ति लोगों को संसद के किसी भी सदन के या किसी राज्य/संघ, राज्य की विधान सभा अथवा विधान परिषद के सदस्य चुने जाने और सदस्य होने के लिए वर्ष 2013 से तीन वर्षो के लिए रोक लगा दी है़ ऐसे में चिह्न्ति लोग बिहार विधानसभा का वर्तमान चुनाव नहीं लड़ पायेंग़े भले ही परिवार के किसी दूसरे सदस्य को चुनाव लड़ाये तो अश्चर्य नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement