19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

पुलिस ने भैसड़ा व मोतिहारी में की छापेमारी, मिली सफलता मोतिहारी/रामगढ़वा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच28ए स्थित भैसड़ा व मोतिहारी में छापेमारी कर दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान रक्सौल के रघौता निवासी कुपेंद्र कुमार […]

पुलिस ने भैसड़ा व मोतिहारी में की छापेमारी, मिली सफलता
मोतिहारी/रामगढ़वा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच28ए स्थित भैसड़ा व मोतिहारी में छापेमारी कर दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान रक्सौल के रघौता निवासी कुपेंद्र कुमार कुशवाहा, पर्सा जिला नेपाल के खभिया इनरवा निवासी रामबाबू प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मनु कुमार, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मजुराहां निवासी किशुन राम के पुत्र विकास कुमार व रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली निवासी दशरथ सहनी के पुत्र साहेब कुमार के रूप में की गयी है.
इस छापेमारी का नेतृत्व रामगढ़वा थानाध्यक्ष कुमार रौशन व पलनवा थानाध्यक्ष राजमणि संयुक्त रूप से कर रहे थे. पुलिस को दिये बयान में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि जेल में बंद मुन्ना पांडेय के द्वारा हथियार मुहैया कराया गया था जिसे रक्सौल के टुमरिया टोला के पप्पु गिरि को सौंपना था. उसके बाद रक्सौल में आपराधिक घटना को अंजाम देना था.
इन लोगों ने पुलिस के समक्ष मोटर साइकिल चोरी मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस के अनुसार भैसड़ा चौक से विशाल कुमार व मनु कुमार को गिरफ्तार किया गया जो एक बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर साइकिल पर सवार होकर रक्सौल की ओर जा रहे थे.
उनकी तलाशी में एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद की गयी. उनके निशानदेही पर अन्य दो युवक विकास कुमार व साहेब कुमार को मोतिहारी से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रक्सौल जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें